MP मे कोरोना:24 घंटे में 16 संक्रमित, 19 दिनों में सामने आए कोरोना के 288 केस

author-image
एडिट
New Update
MP मे कोरोना:24 घंटे में 16 संक्रमित, 19 दिनों में सामने आए कोरोना के 288 केस

मध्यप्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में 16 नए संक्रमित मिले है सबसे ज्यादा इंदौर में 10 भोपाल में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं जबलपुर में 2 नए केस आए हैं। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक भी कोरोना पॉजेटिव निकला।

भोपाल में सबसे ज्यादा 129 पॉजिटिव

सोमवार को प्रदेश में 13 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव(Active)मरीजों की संख्या 140 हो गई। पिछले 19 दिनों में प्रदेश में कोरोना के 288 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिल चुके है। रोजाना प्रदेश में 15 से 16 केस मिल रहे हैं। 19 दिनों मे सबसे ज्यादा 129 पॉजिटिव केस (positive cases)भोपाल में मिले हैं। भोपाल में रोजाना औसत 7से 8 केस सामने आ रहे हैं। इंदौर में 19 दिनों में 100 कोविड केस मिले है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 266 पॉजिटिव मिल चुके है, इनमें में 7 लाख 82 हजार 597 संक्रमित ठीक हो चुके हैं प्रदेश में कोरोना से अब तक 10 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है।

ओमिक्रॉन को लेकर इंदौर प्रशासन की चेतावनी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) पर कलेक्टर मनीष सिंह ने चेतावनी जारी कर कहा है की संभवता कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन आ गया है जो वहुत तेजी से फैलता है अगर यह फैला तो 50 से 500 की संख्या होने में देर नही लगेगी इसलिए जरुरी है की हर नागरिक कोरोना गाइड़ लाईन का पलान करे

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Corona Guidelines Positive Cases Omicron Positive JTPCL Active corona